छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में महिलाओं में जमकर मारपीट हो गई। कुछ महिलाएं मितानिन के घर में घुसीं और घर खाली करने कहा, मना करने के बाद विवाद बढ़ा और दोनों तरफ से मारपीट होने लगी।
वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस भी दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, गौरेला के लालपुर गांव में मितानिन रीता राठौर और उसका परिवार रहता है। मितानिन बचरवार गांव में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि, जिन महिलाओं ने मारपीट की है वह भी दूर की रिश्तेदार हैं और घर को लेकर विवाद चल रहा है।
घर में घुसकर सामान फेंका
शिकायत के मुताबिक, 8 सितंबर को शाम 4 बजे मितानिन रीता राठौर अपने भतीजे राजकमल के साथ होटल में बैठी थी। वहीं उसका बेटा नरोत्तम, बहू सीता राठौर और 3 नातिन घर में थे। इसी दौरान पास में रहने वाली गुलाबा बाई, उमा बाई, पुतली बाई और सल्लू राठौर मौजूद थे।
सभी मितानिन की बहू सीता बाई को मकान खाली करने कहते हैं। इस दौरान महिलाएं पहले घर में रखे सामान भी इधर-उधर फेंक देती हैं। जब मितानिन की बहू समान को नीचे गिराने और फेंकने से मना करती है तो गुलाबा बाई और उसके साथ आए लोग गाली गलौज करने लगते हैं।
जान से मारने की दी धमकी
महिलाएं मितानिन की बहू का बाल खींचकर मारने लगती है। झगड़े की आवाज सुनकर मितानिन भी घर पहुंचती है। इसके बाद वे महिलाएं मितानिन को घर से निकलने कहते हुए उससे भी मारपीट करने लगती हैं। बीच-बचाव करने आए बच्चों को भी महिलाओं ने जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता के दूर के रिश्तेदार हैं और उनके बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इससे पहले विवाद को लेकर पंचायत भी बैठी थी, लेकिन विवाद का हल नहीं हुआ। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद अब मामला पुलिस थाने पहुंच गया है।