बलरामपुर-रामानुजगंज में 5 करोड़ की लूट

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 5 करोड़ रुपए के सोने की लूट हो गई। बुधवार को ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े बदमाशों ने संचालक पर कट्टे की बट से हमला किया। इसके बाद गोली मारने की धमकी देकर 8 किलो सोना लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश बाइक में सवार होकर झारखंड की ओर भाग निकले।

जानकारी के मुताबिक, रामानुजगंज नगर पालिका चौक में राजेश ज्वेलर्स नाम से दुकान है। दोपहर 1.50 बजे बाइक में सवार होकर तीन युवक पहुंचे थे। दुकान अंदर घुसकर उन्होंने कट्टा निकाल लिया और संचालक राजेश सोनी सहित कर्मचारियों को कब्जे में लिया था।

वारदात CCTV में कैद हुई, देखिए तस्वीरें

दुकान संचालक पर कट्टे की बट से लगातार कई बार हमला किया गया।
CCTV में बदमाश वारदात को अंजाम देते कैद हुए हैं, इसमें पहली तस्वीर में दुकान संचालक पर कट्टा अड़ाया गया, वहीं दूसरा बदमाश जेवरात लूटते दिख रहा है। वहीं एक और युवक इस दौरान रेकी कर रहा था।
बट से हमला करने के बाद टोपी पहना बदमाश भी जेवरात लूटते दिखता है।
15 मिनट में वारदात को अंजाम

बदमाशों ने कट्टे की बट से राजेश सोनी पर हमला किया और दुकान सहित लॉकर मे रखे सोने के जेवरात निकलवाए। इसके बाद सभी जेवरात को बैग में डालकर बदमाश बाइक से फरार हो गए। लुटेरों ने पास ही एक मोची की दुकान के सामने बाइक खड़ी की थी। 15 मिनट के अंदर उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया।

झारखंड पहुंचे बलरामपुर एसपी

लुटेरों के भागने के बाद संचालक और कर्मचारियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। बलरामपुर SP राजेश अग्रवाल समेत कई पुलिस अफसर पहले रामानुजगंज पहुंचे और यहां से झारखंड के रमकंडा भी पहुंचे हैं। SP ने झारखंड पुलिस अधिकारियों से बात की और आरोपियों को पकड़ने में सहयोग मांगा। एसपी ने कहा कि लुटेरों को पकड़ने विशेष टीम बनाई गई है। लुटेरों की तलाश में झारखंड के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस टीम लगी हुई है।

दुकान में रखे जेवरात के साथ ही लॉकर में रखा सोना भी लूटकर फरार हुए बदमाश
रेकी कर वारदात को अंजाम देने की आशंका

बताया जा रहा है कि, रामानुजगंज के दुकान में ही स्टॉक का पूरा सोना रखा हुआ था। संचालक के मुताबिक, दुकान से लुटेरे करीब 8 किलो सोना लूट ले गए हैं। आशंका है कि लुटेरों ने पहले ही दुकान की रेकी की थी। उन्होंने ऐसे समय को लूट के लिए तय किया था, जब दुकान में ग्राहकों की संख्या सबसे कम रहती है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *